होशंगाबाद: अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र बिजली कंपनी के नगद बिल भुगतान केंद्र अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। इन केंद्रों पर उपभोक्ता कार्यालयीन समय में कभी भी बिल का भुगतान कर सकेंगे। पूर्व में इन केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया गया था, जिसे बिजली कंपनी के नए अधिकारियों ने बदल दिया है। यह निर्णय आम उपभोक्ताओं के लिए सहूलियत वाला है।
मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारी अवकाश दिवसों के अलावा शनिवार और रविवार को भी बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे। आगे भी अवकाश के दिनों में नगद बिल भुगतान केंद्रों को बंद नहीं किया जाएगा। ये उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए खुले रहेंगे। बता दें कि शहर में जोन कार्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण केंद्रों पर ऑटोमेटिक ट्रांजेक्शन मशीन (एटीपी) लगी हैं। इन मशीनों के जरिए भी नगद राशि जमा की जा सकती है।
ऑनलाइन ऐसे करें बिलों का भुगतान
उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए बिजली कंपनी के पोर्टल, उपाय एप, एमपी ऑनलाइन के सर्विस सेंटर, मोबाइल एप की मदद ली जा सकती है।
20 रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं छूट
बिजली कंपनी की तरफ से कहा गया है कि उपभोक्ता बिल का ऑनलाइन भुगतान कर न्यूनतम दो रुपये से लेकर 20 रुपये तक की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। यह छूट कुल भुगतान पर दी जा रही है, जो बिजली बिल की राशि पर आधारित होती है। इस व्यवस्था का सैंकड़ों उपभोक्ता फायदा ले रहे हैं। यह लाभ कुल बिल भुगतान की राशि की अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाता है।
होशंगाबाद: राजेंद्र पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट