भाजपा कार्यालय होशंगाबाद में
राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की प्रशिक्षण कार्यशाला आज
होशांगाबाद। कोरोना जैसी महामारी का सामना भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने तत्परता से कार्य करते हुए किया है। तीसरी लहर का सामना करने के लिए भी भाजपा पहले से अधिक तैयार है। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर राष्ट्री स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के अंतर्गत देश भर के हर गांव, मोहल्ले के प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में तैयार हो रहे है। केन्द्रीय एवं प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण एवं बैठक के उपरांत जिला, मंडल एवं बूथ स्तर पर प्रशिक्षण हेतु कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी।
इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी जिला होश्ांगाबाद द्वारा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल प्रदेश प्रवक्ता भाजपा म.प्र. की गरिमामयी उपस्थिति में कल दिनांक 12 अगस्त को संभागीय भाजपा कार्यालय होशंगाबाद में मंडल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के जिला संयोजक श्री शैलेन्द्र दीक्षित सहसंयोजक श्रीमती प्रीति शुक्ला, डॉ. श्रीधरसिंह बघेल, श्री अभिषेक तिवारी सहित 22 मण्डलों से स्वास्थ्य स्वयंसेवक सहभागिता करेंगे। इसके उपरांत प्रशिक्षित मंडल स्वास्थ्य स्वयंसेवक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।
भाजपा कार्यालय होशंगाबाद मेंराष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की प्रशिक्षण कार्यशाला आज