सीओ और बीडीओ को राखी बांध बहनों ने मांगा खुद की सुरक्षा का वचन
कौशांबी की खबरें

सीओ और बीडीओ को राखी बांध बहनों ने मांगा खुद की सुरक्षा का वचन
- एकल विद्यालय अभियान की बहनों ने तहसील में आयोजित किया रक्षा बंधन कार्यक्रम

चायल। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर शनिवार को एकल विद्यालय अभियान से जुड़ी बहनों में चायल तहसील में कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत और बीडीओ चायल विजय शंकर तिवारी को राखी बांधा। इस दौरान सीओ और बीडीओ ने सभी बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हूए हर संभव मदद करने का वचन दिया है। इस दौरान कौशांबी अंचल के एकल अभियान के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। तहसील परिसर में यह पहला मौका रहा जब एकल विद्यालय अभियान से जुड़ी बहनों ने अधिकारियों को राखी बांधकर कर अपनी सुरक्षा का वचन मांगा है।
सीओ चायल श्यामकांत और बीडीओ चायल विजय शंकर को राखी बांधकर एकल विद्यालय अभियान की बहनों ने बताया कि इस समय उन्हें खुद की सुरक्षा का भय बना रहता है। क्षेत्र में मनचले हावी है और आये दिन आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है। इस पर सीओ चायल ने सभी बहनों की सुरक्षा करने का संकल्प लेते हुए हर सम्भव मदद करने का वचन दिया है। इस दौरान प्रमुख रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की काशी प्रान्त संयोजिका विनीता गुप्ता, काजल, पिंकी, अनीता, संध्या, अंजू, आशा, सीमा, निशा, आदि लोग मोजूद रहे।
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट