कट ऑफ़ से अधिक अंक आने पर भी नहीं मिला चयनित सूची में स्थान
कट ऑफ़ से अधिक अंक आने पर भी नहीं मिला चयनित सूची में स्थान
हाईकोर्ट ने माँगा जवाब
क्लर्क भर्ती की चयनित लिस्ट पर मिला स्टे - एडवोकेट  ललित मोहन बराड़ा
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्लर्क की भर्ती में चयनित सूची जरी करते हुए पारदर्शिता न बरतने और चयनित सूची में कट ऑफ से अधिक अंक होने के बावजूद सूची में नाम न होने पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से जवाब माँगा है। साथ ही अगली सुनवाई तक एक सीट आरक्षित रखने का आदेश दिया है।
याचिका दाखिल करते हुए सोनीपत भूतपूर्व सैनिक (क्लर्क) अजमेर सिंह ने एडवोकेट ललित मोहन बराड़ा के माध्यम से हाईकोर्ट को बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क के 4858 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया पूरी हुए और परिणाम जारी किया गया। परिणाम आने के बाद याचिकाकर्ता का नाम चयनित सूची में शामिल नही किया गया। याचिकाकर्ता ने बताया कि वह भूतपूर्व सैनिक सामान्य श्रेणी में कट ऑफ़ लिस्ट में आखिरी आवेदक के लिए 52 अंक निर्धारित किए गए थे, जबकि याचिकाकर्ता को 55 अंक मिलने के बावजूद चयनित सूची में स्थान नहीं दिया गया। याचिकाकर्ता ने बताया कि उसे लिखित परीक्षा के 50, भूतपूर्व सैनिक के क्लर्क 16 वर्ष अनुभव के 5 अंक मिले थे। ऐसे में याचिकाकर्ता को चयनित सूची में शामिल किया जाना चाहिए था जो नहीं किया।
हाईकोर्ट के एडवोकेट ललित मोहन बराड़ा ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से क्लर्क भर्ती परीक्षा की चयनित लिस्ट हाईकोर्ट में चैलेंज हो गई है। कट ऑफ़ को लेकर सोनीपत भूतपूर्व सैनिक (क्लर्क) अजमेर सिंह कोर्ट में पहुंचा है। एडवोकेट ललित मोहन बराड़ा ने बताया कि चयनित लिस्ट में भूतपूर्व सैनिक सामान्य श्रेणी की कट ऑफ़ 52 गई है ! लेकिन भूतपूर्व सैनिक (क्लर्क) अजमेर सिंह का नंबर नहीं आया। जबकि वह उम्र के हिसाब से भी चयनित लिस्ट में आने योग्य है। इस याचिका पर कोर्ट ने चयनित लिस्ट की एक सीट पर स्टे दे दिया है। ललित मोहन बराड़ा ने बताया की इस मामले में अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी। भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाला भूतपूर्व सैनिक (क्लर्क) अजमेर सिंह ने हाईकोर्ट में चयनित सूची को चैलेंज किया है।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र