ग्रामीणों ने लिए संकल्प त्योहर से पहले गो माता को देगे आश्ररा
 गो अभ्यारण में भेजी जाएंगी सभी लावारिस मवेशी
हडिया तहसील में सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों से जहां लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं तो वही आए दिन गौ माता दो पहिया चार पहिया वाहन की चपेट में आने से काल के गाल में समा रही है साथ ही आवारा मवेशियों के चलते किसानों की फसल को हो रहे नुकसान को देखते हुए आज हडिया थाने में मोहर्रम के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें  तहसीलदार अर्चना शर्मा टीआई सी एस सरियाम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में ग्रामीणों ने प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए संकल्प लिया कि मोहर्रम एवं राखी के त्यौहार के पूर्व सभी सड़कों पर आवारा घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने में शासन की मदद करेंगे हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा ने बताया कि हडिया तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों को मुनादी भी कराई जा रही है कि वह 16 तारीख को अपने गांव में जितने भी आवारा मवेशी है उन्हें एक स्थान पर एकत्र का 17 तारीख को हंडिया लेकर आवे साथ ही हंडिया में करीबन 300 से 400 आवारा मवेशी सड़क पर घूम रहे हैं इन्हें ग्रामीणों की मदद से कृषि उपज मंडी प्रांगण में एकत्रित किया जाएगा जहां से आसपास के गांव से आने वाले सभी मवेशियों को एकत्र कर गो अभ्यारण धनपाड़ा भेजा जाएगा तहसीलदार ने कहा कि गो अभ्यारण ले जाने के पूर्व सभी मवेशियों का पशु चिकित्सा विभाग की टीम स्वास्थ्य परीक्षण करेगी जो भी मवेशी बीमार रहते हैं उन्हें ट्रैक्टर ट्राली में ले जाया जाएगा वही मवेशियों को गो अभ्यारण के लिए जाने के लिए 25 कोटवारों की टीम तैयार की गई है उनके पीछे तहसील एवं राजस्व पुलिस प्रशासन का एक वाहन साथ में मवेशियों को छोड़ने के लिए जाएगा एवं इस अभियान को सतत रूप से चलाए जाने के लिए हर माह 16-17 तारीख में मवेशियों को एकत्रित कर उन्हें गो अभ्यारण छोड़ने की मुहिम चलाई जाबेगी  जब तक हडिया में बनी गौशाला शुरू नहीं होती तब तक स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तहसील प्रशासन सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों के खिलाफ सख्त रूप से मुहिम चलाएगा साथ ही उन्होंने मुस्लिम समाज के बैठक में आए लोगों से मोहर्रम के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें शांतिपूर्वक ढंग से  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्यौहार मनाने की अपील की
इस दौरान बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता अवंतिका प्रसाद तिवारी जनपद सदस्य अरुण तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमनारायण लेगा, मोहम्मद काजी भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा समाज सेवी जयनारायण राय मकसूद बैग आदि मौजूद रहे