कौशांबी की खबर
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा गांव के समीप बोलेरो ने मारी मासूम को मारी टक्कर हुई मौत। नया पुरवा गांव निवासी नरेश का बेटा उम्र 5 वर्ष गांव के बाहर सड़क किनारे शौच क्रिया करने गया था उसी समय महेवा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो में मारी जोरदार टक्कर हुई मौत । सूचना मिलते ही परिजन वह गांव के तमाम लोग मंझनपुर महेवा मार्ग पर शव को रखकर किया चक्काजाम। सूचना पर पहुंची मंझनपुर कोतवाली पुलिस व मानवाधिकार सहायता संस्थान के जिला प्रमुख डॉ अमित सिंह द्वारा लोगों को शांत कराया गया और चक्का जाम के लिए लोगों से अपील कर रास्ता साफ कराया गया
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट