सांसद गणेश सिंह का भाजपा पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने नीलू के नेतृत्व धवारी मोड में भव्य स्वागत
सतना 31 अगस्त सतना लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री गणेश सिंह जी का भाजपा पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू के नेतृत्व में धवारी मोड में भव्य स्वागत किया गया।सांसद गणेश सिंह एवं आयुक्त तन्वी हुड्डा शहर की प्रमुख खराब सड़कों का निरीक्षण करने के दौरान धवारी वार्ड क्रमांक तैतीस अलाविया फार्म हाउस से गंगापुरम के अंतिम छोर तक सड़क निर्माण के लिए, जेपी विद्यापीठ पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के लिए, पेट्रोल पंप से मुक्तिधाम तक रोड निर्माण के लिए आश्वासन दिया एवं राजेश त्रिपाठी नीलू ने महादेवा रोड धवारी स्थित जर्जर हो चुके महादेवा रोड धवारी मुक्तिधाम की समस्या से अवगत कराया व मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार के लिए मांग कहा की तीन तीन वार्डो के आम नागरिक अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम आते हैं सीवर कंपनी द्वारा मुक्तिधाम की हालत बिगाड़ दी है बाउंड्री वाल गिर चुकी है सामने का गेट भी गायब हो चुका है टीन उड़ गए आम नागरिकों की समस्या को देखते हुए माननीय श्री गणेश सिंह सांसद जी ने आयुक्त तन्वी हुड्डा से स्मार्ट सिटी फंड से जीर्णोद्धार करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की।इस दौरान अखंड प्रताप सिंह सेवानिवृत्त टीआई ने श्री गणेश सिंह सांसद जी एवं आयुक्त महोदया तन्वी हुड्डा को बताया कि अन्य वार्डो गंदा पानी वार्ड क्रमांक 33 में आता है जिससे बीमारियां फैलने का भय बना रहता है उसे व्यवस्थित कराया जाए।मौके पर मौजूद वार्ड वासियों ने जलभराव की समस्या से ही सांसद जी एवं आयुक्त महोदय को अवगत कराया।
रोड निरीक्षण के दौरान कॉलोनी की समस्या को अविलंब दूर करने हेतु आश्वासन दिया।
आज के भ्रमण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रमेश तिवारी गोला पूर्व पार्षद मनोज चतुर्वेदी राजेश गुप्ता नगर मंत्री विजय दुबे रामबालक रैकवार किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष उपेंद्र तिवारी रितेश त्रिपाठी अखंड प्रताप सिंह भागवत सिंह परिहार जनक प्रताप सिंह रामप्रकाश गौतम भूषण मिश्रा बालेंद्र सिंह संजय तिवारी विवेक पांडे नोटरी देवेंद्र सिंह मनोज मिश्रा अवधेश त्रिपाठी लोकेश गर्ग नंदलाल साहू रमेश विश्वकर्मा आदित्य गौतम भाजपा नगर मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू एवं धवारी क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता वार्डवासी उपस्थित होकर अपनी अपनी गलियों की समस्या से सांसद जी एवं आयुक्त महोदया को अवगत कराया।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया