हंडिया रिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन चल रहा है जिसमें बाल विदुषी भारती किशोरी दाधीच आज कथा के समापन हुआ कथा के अंतिम दिन बाल विदुषी भारती ने कहा कि भागवत कथा का 1 सप्ताह श्रवण करने मात्र से मनुष्य के कई जन्मों के पाप कर्मों से उसे मुक्ति मिल जाती है मनुष्य को जहां भी कथा सत्संग हो उसका पूर्ण लाभ लेना चाहिए साथ उन्होंने कहा कि सभी प्राणी मात्र को प्रातः स्नान कर भगवान का पूजन अर्चन करना चाहिए जिससे कि 64 लाख योनि के बाद जो मनुष्य का जन्म हमें मिला है उस ईश्वर का हम आभार व्यक्त कर सकें इस दौरान उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की 16108 रानियां थी वही 161000 पुत्र थे सुदामा एवं कृष्ण के प्रेम की कथा सुनाते हुए बाल विदुषी भारती ने कहा कि सुदामा जैसा मित्र इस संसार में नहीं है इसके लिए स्वयं भगवान श्री कृष्ण सुदामा से मिलने नंगे पैर दौड़ पड़े सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए हमें उससे सीख लेने की प्रेरणा दी बड़ी संख्या में भक्तों महा आरती में शामिल हुई महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया
कथा के समापन पर महाआरती कर प्रसाद वितरण का किया आयोजन