जमाने के बाद मिल सकी गुनौर को अधेरे से मुक्ति
*//पन्ना गुनौर//*
*जमाने के बाद मिल सकी गुनौर  को  अधेरे से मुक्ति।* 

*रोशनी से सराबोर होने की तैयारी मैं प्रयास जारी।* 


नगर परिषद का शुभारम्भ इसी वर्ष के प्रारम्भ मे हुआ था। 

--गुनौर नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी यशवंत वर्मा ने गुनौर के मूल भूत सुबिधाओ को गति दी लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था के चलते अल्प समय मे तबादला अन्यत्र हो गया  वर्तमान मे जिम्मेदारी में श्री महमूद हसन जी सम्हाले हुए  कुशल ओर सक्षम अधिकारी के नाम से जाने जाते है।  अपने कुशल प्रशासनिक क्षमता से कार्ययोजना को धरातल पर उतारने का प्रयास शुरू कर दिया है नगर परिषद में कुछ छोटे छोटे काम तो चल ही रहे है पर गुनौर को अंधकार से मुक्त कर प्रकाश वान करने की जो कार्य योजना बनाई वह शुरुवाती प्रयास बड़ा ही सरहनीय   भगवान श्री बाला जी सरकार की पावन धारा को दैदीप्यमान कर नवगठित नगर परिषद गुनौर के कार्यों का शुभारंभ किया गया है नगर परिषद गुनौर के आम जनमानस को इसी तरह के विकास और तदनंतर प्रयास की अपेक्षा थी देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी अपनी कर्तव्यनिष्ठा और कर्तव्य पालन का निर्वहन करते हुए गुनौर के विकास मैं कितनी सहभागिता दिखा पाते हैं इस तरह के प्रयासों से वे दिन दूर नहीं जब आम जनमानस में सर्वांगीण विकास को लेकर खुशी की लहर दिखाई  देगी।

बुद्ध प्रकाश मिश्रा (राहुल महाराज)
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र