*//पन्ना गुनौर//*
*रोशनी से सराबोर होने की तैयारी मैं प्रयास जारी।*
नगर परिषद का शुभारम्भ इसी वर्ष के प्रारम्भ मे हुआ था।
--गुनौर नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी यशवंत वर्मा ने गुनौर के मूल भूत सुबिधाओ को गति दी लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था के चलते अल्प समय मे तबादला अन्यत्र हो गया वर्तमान मे जिम्मेदारी में श्री महमूद हसन जी सम्हाले हुए कुशल ओर सक्षम अधिकारी के नाम से जाने जाते है। अपने कुशल प्रशासनिक क्षमता से कार्ययोजना को धरातल पर उतारने का प्रयास शुरू कर दिया है नगर परिषद में कुछ छोटे छोटे काम तो चल ही रहे है पर गुनौर को अंधकार से मुक्त कर प्रकाश वान करने की जो कार्य योजना बनाई वह शुरुवाती प्रयास बड़ा ही सरहनीय भगवान श्री बाला जी सरकार की पावन धारा को दैदीप्यमान कर नवगठित नगर परिषद गुनौर के कार्यों का शुभारंभ किया गया है नगर परिषद गुनौर के आम जनमानस को इसी तरह के विकास और तदनंतर प्रयास की अपेक्षा थी देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी अपनी कर्तव्यनिष्ठा और कर्तव्य पालन का निर्वहन करते हुए गुनौर के विकास मैं कितनी सहभागिता दिखा पाते हैं इस तरह के प्रयासों से वे दिन दूर नहीं जब आम जनमानस में सर्वांगीण विकास को लेकर खुशी की लहर दिखाई देगी।
बुद्ध प्रकाश मिश्रा (राहुल महाराज)