सेवा स्तंभ के प्रधान बने भगतसिंह सांभरिया व मोनिका मेहरा को बनाया गया महिला विंग की प्रधान
सेवा स्तंभ के प्रधान बने भगतसिंह सांभरिया व मोनिका मेहरा को बनाया गया महिला विंग की प्रधान



रेवाड़ी- सेवा स्तम्ब की जिला इकाई के चुनाव अंबेडकर लाइब्रेरी रेवाड़ी में चुनाव पर्यवेक्षक नेशनल बॉडी दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष के. नागेश्वर राव की देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें सर्व सम्मति से भगत सिंह सांभरिया को प्रधान,राजपाल दहिया को महासचिव,एडवोकेट आनंद कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान व डॉ रघुनाथ विश्वप्रेमी व बलराम मावल को उपप्रधान,गज राज सिंह भुड़पुर कोषाध्यक्ष,  बाबूलाल आजाद को जॉइन्ट सेक्रेटरी व महिला विंग की प्रधान श्रीमती मोनिका मेहरा को चुना गया। इस अवसर इनके अलावा राज्य प्रधान सुबे सिंह माडोड ,राज्य वरिष्ठ उपप्रधान महेश दत्त ,राज्य महासचिव आर.एस.रँगा,पूर्व प्रधान जगदीश डहीनवाल,धनपत सिंह गिरदावर ,कैप्टेन बलबीर सिंह,रमेश अहरोदिया,होशियार सिंह बिहागरा , अरविंद दिसोदिया ,रणबीर सिंह , खड़गवासिया ,नरेंद्र मेहरा ,रामनिवास गोठवाल ,हैप्पी गेरा ,दीपेश ,जोगेंद्र सिंघल ,आरपी सिरोहा,मा. किशोरी लाल ,धारे सिंह पूनिया,श्योकरण मेहरा ,राजेन्द्र जिनागल ,कर्ण सिंह नाहरवाल ,राजेन्द्र ढोकवाल आदि के अलावा सैकड़ो की संख्या में साथी उपस्थित रहे । सभी उपस्थित साथियों ने इन्हें  शुभकामनाये देते हुए सभी पदाधिकारियों का फूलमालाओं से  स्वागत किया गया । नवनियुक्त प्रधान व कार्यकारिणी की ओर से सभी को लड्डू बांटकर सभी का आभार प्रकट किया गया ।


उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट हरियाणा
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र