बराड़ा, 25 अगस्त(जयबीर राणा थंबड़)
ब्रह्मकुमारी परिमंडल केंद्र अंबाला के परिसर में आज 25 अगस्त को विश्व भाईचारा दिवस के उपलक्ष में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में स्थानीय संत मोहन सिंह लबाना खालसा गर्ल्स कॉलेज की प्राध्यापक डॉ इंदु विज को उनकी मानवतावादी ,सामाजिक एवं बहुउद्देशीय सेवाओं के लिए आध्यात्मिक दूत के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉक्टर विज क्षेत्र की सभी सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं तथा कोविड-19 के संकट काल सहित सदैव समाज सेवा के लिए वह अग्रणी भूमिका में रहती हैं। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी केंद्र द्वारा प्रत्येक वर्ष मानव सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों को राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दादी प्रकाशमणि जी पूर्व प्रधान वैश्विक ब्रह्मकुमारी संघ की याद में मानवतावादी तथा सामाजिक सेवाओं को समर्पित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है ।सम्मान से अलंकृत डॉक्टर इंदु विज को खालसा गर्ल्स कॉलेज की प्रबंधक समिति सदस्य, प्राचार्य डॉ प्रवीण वर्मा , प्राध्यापक डॉक्टर सरला सेठी ,डॉ ऋतु चांदना, डॉ शशि खुराना, डॉ दलजीत कौर, सुरजीत कौर ,डॉ सुषमा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने साधुवाद के साथ बधाई देकर भूरी भूरी प्रशंसा की।