बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बराड़ा सेवा केंद्र में रक्षाबंधन का पवित्र पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी देवेंद्र बंसल उपस्थित रहे। इस अवसर बीके वीणा बहन ने अपने विचार रखे। उन्होंने रक्षाबंधन सच्चे अर्थों में किस प्रकार मनाया जाए इस पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने रक्षा बंधन का रहस्य समझाते हुए कहा कि वह पवित्रता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें व्यर्थ की चिंताओं में ना जाकर सभी सांसारिक बंधनों को त्याग कर परमात्मा प्रेम के बंधन में बंधना चाहिए। राजयोगिनी बीके सविता बहन, बीके चेतना बहन ने राजयोग का बहुत सुंदर अभ्यास करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस दुख के अंधकार को खत्म करने के लिए खुद ज्ञान रूपी सूर्य परमात्मा धरती पर आ चुके हैं और हमें यह राखी करने के लिए बंधन बांधते हैं। अभी तक तो यह बंधन अपने भाई को बांधते आए हैं ताकि वह हमारी रक्षा करें लेकिन आप भगवान खुद हमारी जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर पवित्रता का बंधन है। हम अपने परिवार के साथ रहते हुए कैसे पवित्र रह सकते हैं इसके लिए एक तरीका है, वह है राजयोग मेडिटेशन। जो कि हर सेवा केंद्र पर सिखाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवेंद्र बंसल ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र में आकर हमें पता चलता है कि हर त्यौहार मनाने का क्या रहस्य है और त्यौहार के महत्व का पता चलता है तथा यही से सही जानकारी लेकर हम अपने घर में भी त्योहार को मनाते हैं उसका पूरा लाभ उठाते हैं। इस अवसर पर सबको रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा कराया गया।
इस अवसर पर मुलाना से बीके वीणा बहन, बीके सुभद्रा बहन, बीके सविता बहन, बीके चेतना बहन, हरपाल सिंह, पुष्पेन्द्र राणा, देवेंद्र राय, इंद्रजीत सिंह, मनजीत सिंह, कुलबीर राणा आदि उपस्थित रहे।