चमोली उत्तराखंड । जांच कमेटी गठन के बाद भी नहीं मान रहे हैं ग्रामीण
चमोली उत्तराखंड । जांच कमेटी गठन के बाद भी नहीं मान रहे हैं ग्रामीण                            रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली
पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन सड़कों से परेशान क्षेत्र के लोगों का तहसील में चौथे दिन भी    धरना जारी रहा।  जांच कमेटी गठन के बाद भी नहीं माने ग्रामीण
पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन सड़कों से लोगों को सुविधाएं कम और मुसीबतें ज्यादा पैदा कर रही हैं। शुक्रवार डागटोली भीडतोली सनेड जयूडा अगोठ भेला मैदुनी माल वासिना बैनोली तल्ली के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था।इन गांवों के लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में पीएमजीएसवाई ने मनमर्जी से उनके खेत खलिहान,रास्ते, पेयजल, आवासीय मकानों के आसपास सड़क काट कर खतरा उत्पन्न कर दिया है। जिससे उनको हर समय नुकसान को झेलना पड़ रहा है। धर्म सिंह रावत प्रधान सुरेंद्र धनेश्रा आनंद सिंह, दुर्गा सिंह, राजेन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह,गुली लाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट, बिक्रम सिंह के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि पीएमजीएसवाई से जब भी समस्याओं पर शिकायत दर्ज की जाती है तो वह हमेशा अनदेखी कर रहा है। मार्च माह में गडकोट में जिला अधिकारी के जनता दरबार में भी यहां का मामला उठाया गया था और जिलाधिकारी ने भी तत्काल संबंधित अधिकारियों को लोगों के समाधान करने के निर्देश भी दिए थे। परंतु अधिकारियों ने डीएम के निर्देश का पालन क्यों नहीं किया यह तो वही जानें। फिलहाल लोगों की समस्याओं और धरने का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी थराली ने एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया है। जिसमें तहसीलदार,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई के जी,जेई सामिल किए गए हैं। जिन्होंने शनिवार को प्रभावित क्षेत्र में जाकर लोगों की शिकायतों की जांच करने के बाद धरनास्थल पर आंदोलनकारियों को मनाने की कोशिश की परंतु आंदोलनकारियों ने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान होने के बाद ही वे धरना स्थगित करेंगे। आंदोलनकारियों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजेंदर सिंह रावत के एल शाह पूर्व प्रधान सनेड शीशपाल सिंह बिष्ट आदि लोगों ने धरना स्थल पर जाकर आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र