सतना निवासी शास्त्री चौक स्थित न्यूज एसीपी रिपोर्टर शिखा सोनी कैमरामैन पुरुषोत्तम सोनी के घर में बड़े हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गया इसके साथ ही सभी परिवार जन सम्मिलित हुए। जिसमे गीता सोनी मीना सोनी नंदलाल सोनी मानस सोनी आयुष सोनी शिवम सोनी स्वाति शिल्पा सोनी यश सोनी एवम सौम्या सोनी राधा रानी बनी आदि परिवार जन उपस्थित हुए।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो एसीपी न्यूज़ इंडिया