डीएवी बराडा का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
डीएवी बराडा का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
बराड़ा, 3 अगस्त(जयबीर राणा थंबड़)
    डीएवी स्कूल का सी.बी.एस.ई 10वीं का परीक्षा परिणाम भी 12वीं की तरह शानदार रहा । विद्यालय की प्राचार्या सुनीता कपूर जी ने कहा कि मेहनती बच्चे अपनी लगन तथा कार्य के प्रति निष्ठा के आधार पर समाज में अपना स्थान बनाते हैं। डी.ए.वी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक,  सांस्कृतिक,  नैतिक आधार पर भी शिक्षित करता है। प्राचार्य महोदया ने सभी अभिभावकों को बधाई दी। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसका परिणाम अध्यापकों की कड़ी मेहनत दिशा निर्देशन तथा अभिभावकों का सहयोग बताएं। प्रधानाचार्य ने बताया कि जहां एक और कक्षा 12वीं  नेनॉन मेडिकल में 96 .6%,मेडिकल में 95.4%और कॉमर्स ने 95% अंक हासिल किए तो वहीं दूसरी ओर दसवीं कक्षा में मुस्कान चौहान ने 94.8, आस्था सूदन ने 94.4%,  रिया रानी ने 93.8%, अंकुश सैनी ने 93.2%,  आकृति सैनी ने 92.8%,  कौमुदी ने 92%,  सागर ने 91.6,हार्दिक चौहान 92%  अंक लेकर विद्यालय तथा अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया। अधिकतम अंकों के आधार पर मैथ्स में 98, अंग्रेजी में 96,  सोशल साइंस में98, साइंस में 92,  हिंदी में 97  अधिकतम अंक रहे।  सब्जेक्ट वाइज भी बच्चों ने अत्यधिक शानदार नंबर हासिल किए । डिस्टिंक्टिव आधार पर 75 से ऊपर अंग्रेजी में 42 , मैथ्स में41,  साइंस में 11 ,सोशल साइंस में 48 ,हिंदी में 54 बच्चे रहे । विद्यालय के उत्तम परिणाम पर विद्यालय के ए .आर .ओ डॉक्टर विकास कोहली  तथा मैनेजर डॉ रीना नागरथ को बधाई दी तथा सभी ने बच्चों  के  उज्जवल भविष्य की कामना की।

फ़ोटो केप्शन- प्रतिभाशाली विधार्थीगण।


Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र