फिरोजाबाद
थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में पंखा मैकेनिक की दुकान को चोरो ने बनाया निशाना मेन रोड पर रिंकू यादव की दुकानों में दुकान कर रहे मुख्तार सिंह निवासी शाहाबाद समरसेबल एवं बिजली मोटर पंखे की बराई का काम करते हैं आज रात्रि में चोरों ने दुकान को निशाना बनाकर हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए दुकान से पीछे की दीवाल काटकर निकाला सामान सूचना पर पहुंची पुलिस को दुकान मालिक ने बताया 70 से 100000 का सामान चोरी हुआ जिसमें स्टार्टर कॉपर का तार मशीनरी सामान चोर चुरा ले गए
रिपोर्टर कैलाश राजपूत