अवैध रेत खनन नहीं रूकने से ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम*
कन्हर नदी से रेत की लूट : अवैध रेत खनन नहीं रूकने से ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बलरामपुर रामानुजगंज। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में लंबे समय से अवैध रूप से रेत खनिज संपदाओं का लुट और दोहन निरंतर जारी है फुलवार कन्हर नदी से अवैध रेत उत्खनन धड़ल्ले से हो रहा है आज ग्राम पंचायत चिनिया में ग्रामीणों ने अवैध रेत उत्खनन करके राज्यों में रेत परिवहन कर रहे वाहनों को लगाकर रोक दिया ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा को दी जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर मौके पर पहुंचे वहां ग्रामीणों से बातचीत कर पुरी जानकारी ली, विजयनगर चौकी से कुछ सिपाही चिनिया में पहुंचे और जाम को खुलवाया, खनिज विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ग्रामीणों को भ्रमित करके रेत लोड वाहनों को छोड़ दिया।
कार्रवाई के नाम पर होती है खानापूर्ति
खनिज विभाग कभी कभार दिखाने के लिए कुछ गिने चुने वाहनों पर जुर्माना और जप्त कार्यवाही करता है लेकिन यहां जेसीबी और पोकलेन मशीन से कन्हर नदी का सीना चीरकर प्रतिदिन यहां से सैंकड़ों ट्रकों में ओवरलोडिंग रेत भरकर उत्तरप्रदेश सहित दुसरे राज्यों में धड़ल्ले से तस्करी किया जा रहा है।

*सौरव कुमार चौबे की रिपोर्ट*