अंबाला, (जयबीर राणा थंबड़)। सीटू व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की 79 वी वर्षगांठ के अवसर पर किसान आंदोलन के समर्थन और तीन कृषि कानूनों तथा चार लेबर कोड को रद्द करने की मांग को लेकर डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन कर भारत बचाओ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू के जिला सचिव रमेश नन्हेड़ा व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला महावीर पाई ने की।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कोरोना काल से पहले नोटबंदी वह गलत तरीके से लागू की गई जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया इसके बाद सिसकती हुई आर्थिक स्थिति को कोरोना काल में बिना तैयारी के तालाबंदी कर सत्यानाश कर दिया कोरोना काल के दौरान जनता के सभी हिस्सों को निचोड़ने के लिए व सार्वजनिक क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथों बेचने के लिए तीन कृषि कानून, चार लेबर कोड लेकर आए ताकि पूंजीपतियों को लूट की खुली छूट मिल सके।
मिड डे मील यूनियन, आशा वर्कर यूनियन, सभा ग्रामीण चौकीदार सभा ग्रामीण सफाई कर्मचारी भवन निर्माण मजदूर यूनियन ने भी अपनी मांगों के ज्ञापन जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को भेजे।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा भी आरटीए विभाग के छ्टनी किए गए एक कर्मचारी की बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
किसान विरोधी तीन काले कानून व मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड को रद्द किया जाए, निजीकरण बंद करके सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार किया जाए, परियोजना वर्कर सहित सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए,छ्टनी किए गए कर्मचारियों को बहाल किया जाए न्यूनतम वेतन 24000 लागू किया जाए खाद्य सुरक्षा बहाल की जाए।
रमेश नन्हेड़ा कविता ललिता बाबूराम रोहतास सतीश सेठी, इंद्र सिंह बधाना, रविंद्र शर्मा ,महावीर पाईई रामगोपाल आदि ने प्रदर्शन को संबोधित किया।