ससुर खदेरी नदी में फिर मिली लाश
कौशांबी
ससुर खदेरी नदी में फिर मिली लाश। इलाके में मचा हड़कंप। सरायअकिल थाना क्षेत्र की सीमा में लोही गांव में मिला शव। सूचना पर पहुंची  पुलिस। शव को कब्जे में लेकर भेजे पोस्टमार्टम दो महीना पहले पड़ोसी गांव घूरी में मिली थी महिला की सिर कटी लाश। शव की अभी तक नहीं हो सकी थी शिंनाख्त। दूसरी घटना से इलाके में मची सनसनी। एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट