चमोली उत्तराखंड । स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने लिया वीडीओ कॉन्फ्रेंस मे भाग
चमोली उत्तराखंड । स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने लिया वीडीओ कॉन्फ्रेंस मे भाग रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली विकास खंड थराली मे स्वयं सहायता समूहों तथा एन आर एल एम के संघटनो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो सम्मलेन मे भाग ले कर अपनी उपलब्धियो को साझा किया जिसमे जय मां काली स्वयं सहायता समूह थराली, जय नंदा स्वयं सहायता समूह थराली के अध्यक्ष एवम सदस्यों मे प्रतिभाग किया जिसमे रेखा जोशी पूजा रावत., दुर्गा देवी, पूजा रजवार, बुधूली देवी, अनीता रावत सुनीता, भागीरथी, रेखा देवी, ने भाग लिया वही कार्यक्रम मे ब्लॉक मिशन मैनेजर राधे उनियाल, ए वीडियो अशोक कुमार शर्मा, डी टी ओ अनिल कुमार, खंड विकास अधिकारी श्री पति लाल बी एफ टी पंकज चंदोला ने भाग लिया और अपने अनुभवों को साझा किया ।