जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम के नगला कुंड मे भगवान गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा की स्थापना की गई पुरुषों और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बैंड बाजे के साथ ग्रामीणों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना की महिलाओं भजन कीर्तन गाये ग्रामीणों ने बताया तथागत भगवान गौतम बुद्ध कहते है हजारो लड़ाईया जीतने से अच्छा है आप अपने ऊपर विजय प्राप्त करें फिर हमेशा जीत आपकी ही होगी।
दुनिया में तीन चीजो को कभी नहीं छुपाया जा सकता – सूर्य, चन्द्र और सच।
मंजिल तक के लक्ष्य को पाने से अच्छा है यात्रा अच्छी हो, मंज़िलें अपने आप मिल जाएंगी।
हजारो शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाता हो।
बुराई से बुराई को कभी ख़त्म नहीं किया जा सकता,प्रेम ही हमेशा बुराई को समाप्त कर सकता है प्रतिमा स्थापित करने बाले ग्रामीणों में श्री रामस्वरूप शाक्य रमेश चंद श्री कृष्ण सूरजपाल बिशनदयाल उत्तमचंद राहुल एवरन आकाश दीपक अंशुल सुरेश चंद्र सुभाष चंद्र जिलेदार सिंह आशीष कुमार अखिलेश कुमार विकास बसंत कुमार आदि लोग भगवान बुद्ध की प्रतिमा को स्थापित करने में सम्मिलित रहे
रिपोर्ट कैलाश राजपूत