- कुसमी
टमाटर के गाझी चोरी करते पार्षद को ग्रामीणाे ने पकड़ा पार्षद पर कराया एफआई दर्ज
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कांग्रेसी पार्षद को ग्रामीणों ने चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। कांग्रेसी पार्षद खेतों से टमाटर के पौधों की चोरी कर रहा था। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने कांग्रेसी पार्षद की जमकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पार्षद का नाम वाहिद अली है। वाहिद अली कांग्रेसी नेता है और नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 8 का पार्षद है। रात के अंधेरे में खेतों से टमाटर के पौधों की चोरी कर रहा था। सोशल मीडिया में पार्षद की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको बतादेकि यह मामला बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्रांगत के ग्राम अमरपुर का है। रंगे हाथों पकड़ाये पार्षद वाहिद अली का ग्रामीणों को देख । वो हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा और छोड़ देने के लिए बीनती करने लगा। ग्रामीणों से ये भी कहता वीडियो में दिखा कि वो जो मांगेंगे वो देगा। लेकिन पहले भी कई चोरी की वारदात से परेशान ग्रामीण पूराने चोरी के मामले में भी पार्षद के शामिल होने का आरोप लगाने लगे। पार्षद बार-बार ये कहता रहा कि वीडियो उसका ना बनाया जाये।
ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में पार्षद को पिटते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने सब्जी के पौधे लगाये थे । ग्रामीणों ने चोरी करते पार्षद को पकड़ कर थाना कुसमी मे केश दर्ज कराया है पुलिस द्वारा जानकारी दी गई हैं।
*संदीप कुशवाह की रिपोर्ट*