संतोष भारती बने गोस्वामी महासभा के युवा अध्यक्ष
संतोष भारती बने गोस्वामी महासभा के युवा अध्यक्ष
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील 

जिला गोस्वामी महासभा के युवा अध्यक्ष के रूप में संतोष भारती को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 अगस्त को हुई बैठक में गोस्वामी महासभा के अध्यक्ष राजकिशोर गिरि, कार्यवाहक अध्यक्ष लालबाबु गिरि, कोषाध्यक्ष नागेश्वर गिरि, संगठन सचिव नन्द किशोर गिरि, युवा महासचिव मधुकान्त गिरि, मसरक प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ भारती, कानूनी सलाहकार अनिल गिरि, संगठन मार्गदर्शक अशोक गिरि, रघुवीर भारती एवं अन्य सदस्यों ने सर्वसम्मति से मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम असाव के युवा एवं प्रखर समाजसेवी शिक्षक संतोष भारती को गोस्वामी महासभा के युवा अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। संतोष भारती गोस्वामी समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर व सक्रिय रहते हैं। वे अपने बेहतरीन कार्यशैली के लिये जाने जाते है। संतोष भारती ने अध्यक्ष चुने जाने पर कहा कि हमनें सदैव ही गोस्वामी समाज के विकास के लिए प्रयास किया है, आगें भी प्रयासरत रहूँगा और विशेषकर युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का पुरजोर कोशिश किया जायेगा। उन्होंने  सरकार से गोस्वामी समाज के उत्थान के लिए विशेष सहयोग कि मांग की। मौके पर इन्द्रजीत पुरी, बीरेन्द्र भारती, कामेश्वर गिरि, सुशील पुरी, राहुल गिरि, नन्दकिशोर गिरि, गुड्डू गिरि, अभय भारती व समाज के लोग उपस्थित थे।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र