बलरामपुर पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही देखिये पुरी खबर
थाना कोरंधा :
 बलरामपुर पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही देखिये पुरी खबर

*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*





मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.08.2021 को 10.00 बजे आहिता निकल  रसीद बस से श्री गहिरा गुरु उ.मा. विद्या. श्रीकोट जा रही थी कि श्रीकोट प्रतिक्षालय के पास ग्राम दरीपारा का राहुल नाम का लड़का जो पहले से श्रीकोट प्रतिक्षालय के पास मौजूद था प्रार्थिया का हाथ जबरजस्ती पकड़ कर खीचते हुए प्रतिक्षालय के अंदर ले गया और मां बहन का गंदी गंदी गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर जबरजस्ती बेईज्जती करने की नियत से लात मुक्का से मार पीट करने लगा और उसके साथी सामने खड़ा होकर मोबाईल से विडीयो बना रहा था बाद में प्रार्थिया बेहोश होकर गिर गई। दिनांक 08/08/2021 को लिखित रिपोर्ट प्राप्त होने पर थाना कोरधा में अपराध क्रमांक 25/2021 धारा 294, 506, 341, 342, 323, 354, 354(ख) 509 (ख) 34. भा.द.वि. 07,08, पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामकृष्ण साहु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत कतलम के निर्देशन व श्रीमान् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज तिकी के मार्गदर्शन में दिनांक 13/08/2021 को फरार आरोपी राहुल लकड़ा को घेराबंदी कर अथक प्रयास करने के बाद आरोपी को पकड़ा गया। जो कि आरोपी राहुल लकड़ा पिता नेहरू लकड़ा उम्र 18 वर्ष साकिन दरीपारा, थाना कुसमी को कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया, तथा आरोपी के सहयोगी एक नाबालिक बालक को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह धुर्वे, प्र.आर. अजीत लाल टोप्पो, आरक्षक जुगेश्वर मरावी, अनिल साहु संदीप बैंक, अरविन्द्र सोनवानी, प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र