युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल रही भाजपा सरकार
युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल रही भाजपा सरकार :- वरूण चौधरी
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)
आज प्रदेश का युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। साथ ही उन पर भर्ती घोटालों की मार पड़ रही है। ये बात मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान 6 साल में दो दर्जन से ज्यादा पेपर लीक के मामले सामने आ चुके हैं। एक ही साल में ग्राम सचिव और कांस्टेबल जैसी दो बड़ी भर्तियों का पेपर लीक होना आम बात नहीं है और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है।आज प्रदेश में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं जिस कारण परीक्षा रद्द हो जाती  है और भर्ती प्रक्रिया वहीं रुक जाती है। युवाओं की उम्र सीमा निकलती जा रही है उन्हें रोजगार की आस है और सरकार युवाओं की यह आस पूरी नहीं कर रही है,जिस कारण युवाओं का भविष्य इस भाजपा सरकार के समय मे अंधकार की और जा रहा है।विधायक ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर सर्वे करनी वाली संस्था सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा का प्रत्येक तीसरा व्यक्ति बेरोजगारी की मार झेल रहा है। जिससे कि कानून व्यवस्था, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं पर भी वितरीत असर पड़ा है।आज भाजपा सरकार रोजगार के नाम ठेकेदारी को बढ़ावा दे रही है। ठेकेदारों के जरिए रोजगार के नाम पर युवाओं से जमकर लूट हो रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार श्वेतपत्र जारी कर बताए कि इन दर्जनों पेपर लीक होने पर क्या कार्यवाही प्रदेश सरकार ने की है। विधायक ने सरकार से पेपर लिक मामले में शामिल दोषियों पर सख्त करवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो और प्रदेश के युवाओं के समय से रोजगार मिल सके।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र