इटारसी- मोथिया (साकेत )शासकीय स्कूल में लगी विधुत डीपी के करंट में दो बच्चे झुलसे।आज शाम 6 बजे मैदान में खेलते दोनो बच्चे झुलसे।दोनो को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।उसके बाद गभीर हालत में परिजनों ने जैसवानी अस्पताल में भर्ती कराया।बच्चों का नाम गेंदा लाल,7 निखिल चौधरी 14।जबकि विधुत विभाग ने कई बार स्कूल प्रबंधक को डीपी हटवाने को कहा।लेकिन स्कूल प्रबंधक द्वारा कोई ध्यान नही दिया।आज स्कुल प्रबंधक की लापरवाही का शिकार दो बच्चों को होना पड़ा।इस घटना के बाद से ग्रामीणों में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ रोष व्याप्त है।इस मामले में स्कुल के प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिये।
विद्युत डीपी के करेन्ट से दो बच्चे झुलसे