एसडीएम ने कोलीपुरा में भूअर्जन संबन्धी समस्या निवारण शिविर लगाया
        हंडिया  नेशनल हाईवे-59A(नवीन-47) बैतूल-इंदौर के चौड़ीकरण में अर्जित की गई भूमियों के संबंध में लोगों द्वारा की गई आपत्तियों के निराकरण करने हेतु ग्राम में ग्राम कोटवार से मुनादी कराकर व संबंधित आपतिकर्तायों को पूर्व में सूचना देने के उपरांत शुक्रवार को भू-अर्जन अधिकारी हरदा एसडीएम श्रुति अग्रवाल ने हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा व हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया के साथ मिलकर शासकीय प्राथमिक शाला,कोलीपुरा में सुबह 11.00 बजे से समस्या निवारण शिविर आयोजित कर लोगों की आपत्तियों को सुनकर उनकी आपत्तियों के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।एसडीएम अग्रवाल ने बताया कि भू-अर्जित की गई भूमियों के बारे में आपतिकर्तायों व उस आपत्ति से संबंधित अन्य लोगों को एक एक करके सुना गया और आपत्तियों के निराकरण हेतु उनसें आवश्यक दस्तावेज लिए गए। और जिस भूमि में कोई खाते दार फ़ौत हो गए थे उनकें वरसानों की जानकारी ली गई।जिन शामिल खाते की भूमियों में खातेदारों की आपस में सहमति नहीं बन रही थी और अब सहमति बन रही है तो उनसें आपसी सहमति हेतु लिखित शपथ देने हेतु कहा गया। तहसीलदार डॉ.शर्मा ने बताया कि ग्राम कोलीपुरा पटवारी हल्का नंबर-29,तहसील-हंडिया की अर्जित भूमि से संबंधित जो आपत्तियां आयी थी उन आपत्तिकर्ताओं को एवं उस आपत्ति से संबंधित लोगों की बातों को सुनकर समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई। राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि सभी उपस्थित आपतिकर्तायों की आपत्ति के निराकरण हेतु मौके पर पंचनामा बनाये गए।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र