सतना। आक्सी इंडिया आक्सी सतना कैट के राष्ट्रीय मिशन के तहत सतना में भी निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी कडी में आज संत मोतीराम आश्रम द्वारा संचालित गौपाल गौशाला मटेहना में वृक्षारोपण करते हुवे मुख्य अतिथि बाबा श्री खिम्यादास साहिब ने कैट का राष्ट्रीय मिशन की सराहना करते हुवे बताया कि हरियाली में ही खुशहाली है हम लोग जो बोयेंगे वही काटेंगे,बाबा समझाते हुवे बताये कि हम थोड़ी देर के लिए आक्सीजन देने वाले डाक्टर को पैसे देकर भगवान मानते हैं ,जीवन भर मुप्त में आक्सीजन देने वाली प्रकृति की, पेडो़ की, कद्र करें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर सतना को हरा भरा बनाएं ।कैट के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी की अगुवाई में कार्यक्रम संयोजक राजेश अग्रवाल एवं सह संयोजक शैल गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि आज गोपाल गौशाला भाई लख्मीचंद भाई प्रहलाद कैट जिला मंत्री जितेंद्र साबनानी महिला विंग जिलाध्यक्ष मोनिका अवस्थी मनोहर डिगवानी संदीप मंगल विशेष रुप से उपस्थिति रहे।आओ सब मिलकर इस बरसात एक पेड़ लगाएं :मनोहर जिला उपाध्यक्ष मनोहर वाधवानी ने बताया कैट के सुरक्षित जगहों पर वृक्षारोपण कर श्री बी सी भरतिया महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के सपनों को साकार कर रहा है यह टीम का आठवाँ सप्ताह है टीम सतना को हरा भरा बनाने का प्रयास कर रही हैं हम सभी नगर वासियों से अपील करते हैं कि आओ मिलकर एक पेड लगाएं इस मौके पर हरनाम दास,
भरत मंशारामानी,
पवन मनमानी, अंशुल नागदेव, जे पी शर्मा, अनूप मंघनानी भरत खटवानी, शुशील मंघनानी, किशन चंद खिलवानी राजकुमार नागदेव, बिहारी मंघनानी, अजय कलवानी, विनय झिरयानी, मंजू अग्रवाल, प्रतीक खटवानी, सुनील घोघवानी, गोपीचंद कापडी, सागर अग्रवाल, नीलेश पाठक, सचिन अग्रवाल राकेश गुप्ता सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
गौशाला में आम, नीम, जामुन, अनार, सीता फल, नीबू, कदम, गुलमोहर, अमरुद,अशोक, कटहल सहित 26 छायादार व फलदार पौधे रोंपे
सभी ने सतना को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया