एसडीओपी वाड्रफनगर की त्वरित कार्यवाही से मादक पदार्थ के तस्करी करने वालों मे हड़कंप अवैध कोडेक्स परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रशासन का सभी सङको पर 24 घण्टे चेकिंग कर पहरा कर रहें हैं। और लोगों के सभी गतिविधीयो पर नजर बनाऐ रखे हैं कही कहीं अवैध कारोबार ना हो और नाही दूसरी रास्ते से लाकर बलरामपुर जिले में ना बेच पाए और आरोपियों के द्वारा इतना पहरा होने के बाद भी दो पैसे के लालच में तस्करों द्वारा अपराध करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसा ही मामला बलरामपुर जिले में अवैध शराब विक्री व नशीले मादक पदार्थ पर अकुंश लगाने जिले क उच्च अधिकारीयो के आदेशानुसार समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजकुमार लहरे थाना बसंतपुर, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर उप निरीक्षक के० पी० सिंह की टीम को 31एक्तीस जुलाई को मुखबिर से सुचना मिला कि ग्राम प्रतापपुर निवासी मो० आरिफ अंसारी उर्फ ठुईचा एवं संजय कुमार विश्कर्मा द्वारा अवैध रूप से कोडेक्स परिवहन कर रहा है। प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर रांजीव गांधी चौक वाड्रफनगर के पास ग्राम प्रतापपुर निवासी 01. मो० आरिफ अंसारी उर्फ दुईचा 02. संजय कुमार विश्कर्मा को 34 नग कोडेक्स अपने मोटर सायकल बजाज सी.टी. 100 हेन्ड्रेड सोल्ड में बनारस रोड़ से परिवहन करते आने पर घेराबंदी कर आरोपी के काले रंग के बैग को चेक करने पर 34 नग कोडैक्स पकड़ने में सफलता हासिल किये है। आरोपी के विरूद्ध धारा 21 (c) एक्कीस सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसके वाहन को जप्त किया गया है। आरोपी यो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*