बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
सारनी थाना क्षेत्र के अनंर्गत खेरवानी डोकरी गांव के पास छिंदवाड़ा की ओर जा रही बस और छिंदवाड़ा की ओर से आ रही कार की आपस में भिड़त हो गई। इस घटना में 7 लोगो को चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही सारणी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आए। मिली जानकारी के अनुसार मंडीदीप निवासी एक परिवार त्यौहार मनाने अपने मामा के यहां छिंदवाड़ा गया था जो वापस अपने घर जा रहा था। वही खेरवानी के पास यह घटना हो गई ।
इस घटना में मंडीदीप निवासी ज्ञानवती मंगल डेरिया 52 वर्ष की हालत गंभीर है, उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है। वहीं राहुल पिता मंगल डेहरिया 32 वर्ष ,रोहित मंगल डेहरिया 34 वर्ष, शीला पत्नी रोहित उम्र 30 वर्ष, कविता पति सतीश 30 वर्ष, कल्पित रोहित डेहरिया 13 वर्ष, और महक पिता रोहित ढाई वर्ष तो गंभीर चोटें आई है । जिनका इलाज घोड़ाडोंगरी अस्पताल में किया जा रहा है।