कौशांबी की खबर
आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर जनपद मंे स्वतन्त्रता दिवस धूम-धाम, हर्षोल्लास
अगर हम अपने कार्याे को ठीक प्रकार से सम्पादित करेगें तो आमजन की अपेक्षाओं को अवश्य पूर्ण कर सकंेगे- डी0एम0
कौशाम्बी 15 अगस्त, 2021
आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर जनपद मंे स्वतन्त्रता दिवस धूम-धाम, हर्षोल्लास तथा गौरवपूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट प्रागंण में ध्वजारोहण किया तथा महात्मा गॉधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कुल 07 प्रगतिशील किसानों- श्री सुरेश नारायण, श्री सत्यनराण सिंह, श्री अशोक कुमार, श्री भानु प्रताप सिंह, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री गंगा प्रसाद एंव श्री मनोज त्रिपाठी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होनें कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ0 अजय सिंह को भी सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद देश ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास किया है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। स्वतन्त्रता सेनानियों के अथक परिश्रम एवं उनके बलिदानों के कारण हमें आजादी मिली है। उन्होनें कहा कि सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी होने के कारण हमारी जिम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमें अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक सम्पादित करना चाहिए। उन्होनें कहा कि हम सभी को महापुरूषों के जीवन आदर्शो को अपनाना चाहिए। आजादी के मायने बहुत ही वृहद है। उन्होनें सभी से कहा कि छोटे-छोटे प्रयास कर अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव कर सकते है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों से कहा कि कार्यालय समय से आये और शिकायतो एवं पत्रावलियों का समयबद्ध निस्तारण करें। अगर हम अपने कार्याे को ठीक प्रकार से सम्पादित करेगें तो आमजन की अपेक्षाओं को अवश्य पूर्ण कर सकेगें।
अपर जिलाधिकारी श्री मनोज सहित कलेक्टेªट परिवार के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट