पानी की समस्या को लेकर वार्ड 4 की महिलाओं ने नपा सीएमओ को सौंपा ज्ञापन।
पानी की समस्या को लेकर वार्ड 4 की महिलाओं ने नपा सीएमओ को सौंपा ज्ञापन।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

सारनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 की निवासरत महिलाओं ने नगर पालिका परिषद सारनी पहुंचकर मुख्य नपा अधिकारी सीके मेश्राम को पानी की समस्या बताते हुए आवेदन सौपकर जल्द से जल्द उनके निवास स्थान के आसपास पानी की टंकी की व्यवस्था करें। वार्ड की सावित्री करचले ने बताया कि 02 वर्ष पूर्व तक एमपीईबी के नल कलेक्शन से हमें पानी उपलब्ध होता था किंतु कनेक्शन के कट जाने के बाद नपा द्वारा पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाती है, टैंकर दो-तीन दिन के अंतराल में वार्ड में पहुंचता है किंतु हम सभी वार्ड की महिलाएं कामकाजी महिला हैं अपने पेट पालने के लिए हम सुबह से ही घर से निकल जाती हैं जिससे कि हमें पानी भरने में बहुत परेशानी होती है और कभी-कभी हम पानी नहीं भर पाते हैं, जिसके कारण हमारे दैनिक जीवन में प्रभाव पड़ता है। पीने के पानी एवं खाना बनाने के लिए सही समय पर पानी उपलब्ध नहीं रहता जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 04 की महिलाओं ने मांग  करते हुए नपा सीएमओ से कहा कि हमारे निवास स्थान के आसपास पानी की टंकी स्थापित कर हमारी पानी की समस्या का त्वरित निराकरण  किया जाए। नपा मुख्य अधिकारी सीके मेश्राम ने महिलाओं को उनकी मांग को जल्द से पूरा करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वार्ड की सावित्री करचले, सविता चौहान, सुनीता रजक, निशा, मंजू, पूनम चौकीकर, कुसुम सिनोटया, मालती यादव, संजू गुप्ता, रिंकी सिंह, आरती गुप्ता, इमला बंजारे, भागवती चौकीकर उपस्थित थी।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र