कौशाम्बी, की खबरें
जिलाधिाकरी श्री सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी द्वारा बुधवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित मेगा क्रेडिट कैंप (बृहद ऋण मेला) में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं-स्वयं सहायता समूह, ओडीओपी, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। इस मेले में जनपद के विभिन्न बैंको के शाखाओं द्वारा 4592 लाभार्थियों को कुल 101 करोड़ के ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि माह नवम्बर 2021 तक लक्ष्य के अनुरूप ऋण आवेदन पत्रों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्हांेने बैंक के अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त ऋण आवेदनों को विशेष ध्यान देते हुए समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि लाभार्थी द्वारा लगाये गये छोटे प्लॉण्ट से 4-5 लोगों को रोजगार के साथ उस क्षेत्र का विकास भी हो जाता है। मेगा क्रेडिट कैम्प मंे मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग येाजना के तहत श्रीमती ममता पाण्डेय को 03.लाख रूपये का ऋण स्वीकृत पत्र तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत श्रीमती गीता देवी, श्रीमती बबिता सिंह, श्रीमती रूबी देवी, श्री गुफरान, श्री विपिन कुमार एवं श्री हरि लाल को 10-10 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र व श्री बृजमोहन को 05 लाख का ऋण सवीकृति पत्र, श्री अखिलेश वर्मा को 06 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र एवं श्री दुर्गेश कुमार मिश्र को 02 लाख रूपये का ऋ़ण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक, उपायुक्त स्वतः रोजगार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, उप आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लॉण्ट का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू में नवनिर्मित आूक्सीजन प्लॉन्ट का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लाण्ट के शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट