तहसीलदार एवं किसानों की मेहनत रंग लाई दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद 300 मवेशी गौशाला पहुंचे
हंडिया पुण्य सलिला मां नर्मदा की नाभि तट पर बसे धार्मिक आस्था की नगरी के साथ ही पर्यटक स्थल हंडिया में करीबन 400 से अधिक गोवंश के चलते नर्मदा जयंती अमावस्या पूर्णिमा पंचकोशी आदि नर्मदा तट पर होने वाले बड़े आयोजनों तेली की सराय  आदि पर्यटन पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में विचरण करने वाले आवारा मवेशियों के चलते पर्यटक एवं श्रद्धालु खासे परेशान रहे वहीं भगवान कुबेर द्वारा स्थापित रिद्धनाथ महादेव मंदिर मुल्ला दो प्याजा की मजार सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर आवारा मवेशियों के चलते फैली गंदगी श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन गई साथ ही नर्मदा सेतू राष्ट्रीय राजमार्ग 59a के साथ ही हडिया के मुख्य चौराहे पर आए दिन सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे आवारा मवेशियों के चलते सड़क दुर्घटना होना आम बात हो गई सैकड़ों की संख्या में आवारा गोवंश से तहसील क्षेत्र के किसानों की फसल को नुकसान आदि को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा 400 आवारा मवेशियों को उप मंडी प्रांगण में रोका गया था इसमें से 60 मबेशीयो  को 2 दिन पूर्व चीराखान गोशाला भेजा गया वही तहसीलदार अर्चना शर्मा आर आई संतोष पथोरिया कृषक प्रेम नारायण लेगा लोकेश तिवारी शरण तिवारी सतीश राठौर सेक गब्बर विमल तिवारी योगेंद्र तिवारी गो सेवक अभिषेक वर्मा
आदि द्वारा कड़ी मशक्कत कर बुधवार को 300 मवेशियों को विभिन्न गौशालाओं में पहुंचाया गया तहसीलदार  शर्मा ने बताया कि हडिया एक धार्मिक एवं आस्था की नगरी के साथ ही पर्यटन नगरी है जहां पर वर्ष भर नर्मदा स्नान करने के साथ ही भगवान रिद्धनाथ का पूजन करने की साथी ही बड़े-बड़े आश्रम पर भक्तों का वर्ष भर आना जाना लगा रहता है वहीं पर्यटक स्थलों पर भी यहां पर आए दिन भीड़ लगी रहती है ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ाई से कदम उठाया जाना अनिवार्य था हंडिया में लगभग सभी आवारा मवेशियों को गौशाला भेजा गया है
आस्था की आड़ में गोवंश को छोड़ना पड़ेगा महंगा हंडिया तहसीलदार शर्मा ने कहा कि यहां पर अमावस्या पूर्णिमा के साथ ही अन्य तीज त्यौहार के मौके पर लोग अपने बीमार बूढ़े लंगड़े लूले के साथ ही दूध ना देने वाले पशुओं को नर्मदा के तट पर दान कर आस्था की आड़ में यहां पर मवेशी छोड़ जाते हैं ऐसे पशुपालक आगे से अब यहां दिखाई पड़ते हैं तो उनकी सूचना तत्काल तहसील कार्यालय में सभी ग्रामीण दे ऐसे लोगों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी वहीं कुछ किसानों व ग्रामीणों द्वारा बांड भरकर अपने मवेशियों को छुड़ाया गया है तहसीलदार ने कहा कि अब अगर सड़क पर किसी भी ग्रामीण का गोवंश आवारा घूमता पाया गया तो उस पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र के साथ साथ देवास जिले के नेमावर एवं उसके आसपास के क्षेत्र से अगर कोई भी व्यक्ति आवारा मवेशी को हंडिया में लाकर छोड़ता है तो उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी जाएगी जिससे कि गोवंश की रक्षा हो सके