तहसीलदार ने किया टीकाकरण महाअभियान-2 में टीकाकरण सेंटरों का दौरा
         हंडिया बुधवार को तहसील क्षेत्र हंडिया में  टीकाकरण महाअभियान-2 प्रारंभ हुआ। हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने तहसील क्षेत्र हंडिया में टीकाकरण महाअभियान-2 में वैक्सिनेशन कार्य की प्रगति को देखने हेतु वैक्सिनेशन सेंटरों पर जाकर टीकाकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।तहसीलदार डॉ.शर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा कर गांव में शत प्रतिशत शत टीकाकरण हेतु ग्रामीणों को समझाइस दी एवं वैक्सीन लगवाने के बारे में वैक्सीन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव में सुरक्षा कवच बताया।एवं ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,आशाकार्यकर्ता व ग्राम कोटवारों को गांव में टीकाकरण से शेष रहे लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देश दिए।तहसीलदार एबं राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया बीएमओ डॉ पंकज कोटिया डॉक्टर उमा भारती भाटी ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से अनुरोध किया कि जिन लोगों ने खुद या उनकें परिवार या पड़ोस के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के किसी सदस्य में अभी तक वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज नहीं लगवाया है,तो वह कृपया वैक्सिनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवायें। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ग्राम में शत प्रतिशत शत टीकाकरण होना जरूरी है।इसलिए सभी ग्रामीण टीका अवश्य लगवाएं व अपने साथ अपने परिवार व गांव को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रखे
 हाथ की हथेली के पिछले हिस्से पर लगाई मोहर टीकाकरण महा अभियान के चलते आज स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा शासन के निर्देश अनुसार जिन लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई है उनके हाथ की हथेली के पिछले हिस्से पर एक टिकवाली एवं जिन्हें  दूसरा डोज लगाया गया है उन पर दो टिकवाली मोहर लगाई गई