फिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना मक्खनपुर क्षेत्र nh2 हाईवे पर रूपसपुर के समीप एक कार नीलगाय से टकराई जिससे फोर व्हीलर में बैठे चार युवकों की बची जान हादसा इतना बड़ा था
कि मौके पर नीलगाय की भी मौत हो गई आपको बताते हैं कि शिकोहाबाद की ओर से आ रही कार जिसकी 40 की स्पीड होंगी अचानक नील गाय सामने ा गई और गड़ी चालक ने गाडी को बहुत संभाला परन्तु कार नीलगाये मै जाकर टकरा गई जिससे उसकी मोके ओर ही मौत हो गई गाड़ी मैं एक डॉक्टर के साथ कुछ लोग थे जिन्होंने बताया की वो आगरा कीओर जा रहे थे तभी अचानक यह हादसा हुआ चालक की जान एयर बैग से बची सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर इमरजेंसी भेजा गया जहां उपचार चल रहा है डॉक्टरों ने हालत संतोषजनक बताई
फिरोजाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट