अभी तक 27976 किसानों से 57300 मीट्रिक टन हुई मूंग खरीदी
*जिले में मूंग उपार्जन कार्य सतत जारी* 

 *अभी तक 27976 किसानों से 57300 मीट्रिक टन हुई मूंग खरीदी* 

 *किसानों को 125 .97 करोड़ का हुआ भुगतान* 


होशंगाबाद 20 अगस्त, 2021/जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी कार्य सुचारू रूप से जारी है। जिले में अभी तक 27976 किसानों से 57320 मीट्रिक टन मूंग खरीदी जा चुकी हैं। किसानों को उपार्जित मूंग का तेजी से भुगतान किया जा रहा है। अभी तक 125 .97 करोड़ का भुगतान किसानों को किया जा चुका हैं। साथ ही 48184 किसानों को खरीदी के लिए एस एम एस भेजे जा चुके हैं। कलेक्टर धनंजय सिंह मूंग खरीदी कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे है।  
         शुक्रवार को कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार मूंग के सुव्यवस्थित उपार्जन हेतु जिला अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया । उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा तहसील डोलरिया के ग्राम डुडूगांव  आदि केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री मिर्धा, जिला रेशम अधिकारी श्री शरद श्रीवास्तव , उपसंचालक पशुपालन श्री जितेन्द्र कुल्हारे  द्वारा भी विभिन्न मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।

 *जिले में उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति जारी* 

होशंगाबाद जिले में खरीफ सीजन के लिए डीएपी व यूरिया उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता लगातार सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान में जिले में लगभग 8000 मीट्रिक टन यूरिया व 9500 मीट्रिक टन डीएपी, सहकारी व निजी क्षेत्र में उपलब्ध है। जिले के मार्कफेड के गोदामों अंतर्गत होशंगाबाद में 545 मीट्रिक टन , इटारसी में 932 मे.टन, बाबई में 415 मे. टन, सेमरीहरचंद में 400 मे.टन, पिपरिया में 1076 मे.टन व बानापुरा में 681 मे.टन यूरिया डबल लॉक केंद्रो में उपलब्ध है। कलेक्टर द्वारा जिले में उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही  है।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र