26 लाख रुपए गबन करने का आरोपी फरार अंग्रेजी शराब दुकान वाड्रफनगर का मामला
26 लाख रुपए गबन करने का आरोपी फरार अंग्रेजी शराब दुकान वाड्रफनगर का मामला
 
*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*


वाड्रफनगर :– बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर द्वारा हेराफेरी कर 26 लाख रुपए गबन के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के निर्देश पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजकुमार लहरे थाना बसंतपुर, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के० पी० सिंह के द्वारा जांच में 1 अप्रैल 2021 से 10 जून 2021 के दौरान विदेशी मदिरा दुकान वाड्रफनगर में पाई गई स्टॉक में कमी व वित्तीय अनियमितता कर मदिरा स्टॉक उपलब्ध नहीं होने के कारण राजस्व की क्षति की गई हैं

एवं इसे शासन के खाता में भी जमा नहीं किया गया है। जिले में स्थित विदेशी मदिरा दुकान वाड्रफनगर में हुए अनियमितता के संबंध में सुनील केशवानी एण्ड कम्पनी रायपुर छत्तीसगढ़ चार्टेड एकाउन्टेड द्वारा ऑडिट कर 26 लाख 10 हजार 280 रुपए का गबन करना पाया गया। आरोपी परमेन्द्र मेहता पिता रामप्रसाद के विरूद्ध धारा 420,409 के तहत कार्यवाही किया गया है। फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

इस मामले में एसडीओपी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि विदेशी मदिरा शराब दुकान में वित्तीय अनियमितता संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें 26 लाख 10 हजार 280 रुपए की गबन का प्रार्थी सीमा बड़ा आबकारी निरीक्षक के द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार की जाएगी।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र