दादरी पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार,आरोपी से 1 देशी पिस्तौल किया बरामद
चरखी दादरी- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11 अगस्त को सदर दादरी पुलिस की टीम ने गाँव रावलधी शऱाब ठेका के पास रैड करके एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित काबु किया गया । आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र शमशेर सिहँ वासी दुबलधन के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 1 देशी पिस्तौल बरामद किया गया । आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियिम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा