आबकारी विभाग के15 अगस्त से पहले दारू रोड पर भागने लगी
आपकी आबकारी विभाग के15 अगस्त से पहले दारू रोड पर भागने लगी आज फिर होशंगाबाद में आबकारी विभाग कोखुफिया जानकारी मिलने पर मोटरसाइकिल पर 3 पेटी देसी शराब जो पहाड़िया से होते हुए होशंगाबाद शहर में बिकने के लिए जा रही थी उसको पकड़ कर  आबकारी विभाग के अधिकारी अजीत इक्का एवं आबकारी टीम के अधिकारियों ने कारवाही की लगता है होशंगाबाद में दारू बेचने वालों की दुकान गली गली चौराहे में हो गई है विशेष सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि यह एक बहुत बड़ी टीम है जिसकी जड़ तक जाने के लिए प्रशासन सुस्त है
 होशंगाबाद: राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट