मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के 150 हितग्राहियों को वितरित की 15 लाख की ब्याज मुक्त ऋण राशि
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित
होशंगाबाद 29 अगस्त,2021/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बालाघाट से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के 50000 हितग्राहियों को 50 करोड़ की ब्याज मुक्त ऋण राशि का वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक से होशंगाबाद जिले के पीएम स्वनिधि योजना के 150 हितग्राहियों को 15 लाख की ऋण राशि अंतरित की गई।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को होशंगाबाद जिले की सभी निकायों में सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा और सुना गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में आयोजित किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री जी पी माली , श्री आदित्य रिछारिया, सीएमओ सुश्री माधुरी शर्मा, श्री पीयूष शर्मा, श्री मनोहर बढ़ानी, श्री राजेश तिवारी, श्री हंसराय, श्री प्रकाश शिवहरे, श्री सागर शिवहरे श्री अर्पित मालवीय, श्री तेज कुमार गौर आदि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक डॉ श्री शर्मा
ने कहा कि पी एम स्व योजना जब प्रारम्भ हुई थी केंद्र और प्रदेश सरकार ने यह वादा किया था कि समय पर ऋण राशि चुकाने वाले हितग्राहियों को हम दोगुनी अर्थात 20 हजार की राशि का ऋण उपलब्ध करवाएंगे। आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण के तहत ऐसे हितग्राहियों को 20 हजार रुपए की ब्याज मुक्त ऋण राशि वितरित कर उन्हें भी लाभान्वित किया जा रहा है। पीएम स्व निधि योजना के तहत लाभान्वित हुए हितग्राही अपने व्यापार को आगे बढ़ाकर नई दिशा दे सकेंगे।
ने कहा कि पी एम स्व योजना जब प्रारम्भ हुई थी केंद्र और प्रदेश सरकार ने यह वादा किया था कि समय पर ऋण राशि चुकाने वाले हितग्राहियों को हम दोगुनी अर्थात 20 हजार की राशि का ऋण उपलब्ध करवाएंगे। आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण के तहत ऐसे हितग्राहियों को 20 हजार रुपए की ब्याज मुक्त ऋण राशि वितरित कर उन्हें भी लाभान्वित किया जा रहा है। पीएम स्व निधि योजना के तहत लाभान्वित हुए हितग्राही अपने व्यापार को आगे बढ़ाकर नई दिशा दे सकेंगे।
इस अवसर पर सांकेतिक रूप से पीएम स्व निधि योजना के 7 लाभार्थियों ओम प्रकाश यादव , अजय राठौर , मुकेश विश्वकर्मा , कांति कटारे, कैलाश अहिरवार को 10-10 हजार एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण के तहत सैयद साकिर अली और सुनीता यादव को 20-20 हजार की ब्याज मुक्त राशि का चेक वितरित किया गया।
सिटी प्रबंधक डे एन यू एल एम /योजना प्रभारी पी एम स्वनिधि योजना श्री उमेश जोशी ने बताया कि हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम अंतर्गत आज होशंगाबाद नगर अंतर्गत 30 , इटारसी के 30 , पिपरिया के 30 , सिवनीमालवा के 20, सोहागपुर के 10 बाबई के 15 और बनखेड़ी के 15 हितग्राहियों को 10 -10 हजार और 20 -20 हजार की राशि का वितरण किया गया है । जिले में सभी 7 निकायों के कुल 150 हितग्राहियों को 15 लाख की राशि का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया गया।