डायल 112 नंबर पर फोन करने पर मात्र 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
डायल 112 नंबर पर फोन करने पर मात्र 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पीड़ित लोगों को तुरन्त मिल रही पुलिस की सेवाएं


चरखी दादरी- प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस सहायता के लिए शुरु किया गया आपातकालीन फोन नंबर-112 पीडित लोगों के लिए काफी राहत पहुंचाने वाला साबित हो रहा है,क्योंकि घटना के समय तुरंत पुलिस सहायता मिलने से लोगों को काफी राहत मिल रही है। बीती रात थाना झोझु कलाँ के गाँव आदमपुर दाढी में गाडी नंबर HR-55V-9370 कैंटर के ड्राइवर देशऱाज पुत्र भानाराम वासी गुड़ाना,गाडी को साइड में लगा कर सो रहा था उसी समय कुछ लडके बोलेरो कैंपर में आए और ड्राइवर के साथ मारपीट करके कैंटर को छीनकर महेंद्रगढ की तरफ भाग गए। घटना की  सूचना डायल-112 पर फोन करके दी गई ,सुचना मिलते ही ईआरवी गाड़ी एच आर-99-0158 मात्र 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को साथ लेकर गाडी का पीछा करके, महेन्द्रगढ से गाँव कुरावटा रोड पर कैंटर सहित आरोपी रवि चौहान वासी महेन्द्रगढ को काबु कर लिया। इआरवी  गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने मात्र 25 मिनट में छिनी गई गाड़ी  HR-55V-9370 कैंटर को बरामद करके 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि डायल 112 हरियाणा पुलिस का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जो न केवल पुलिस की आपातकालीन सेवा,बल्कि फायर बिग्रेड व एंबुलैंस की भी मदद कर रहा है । इआरवी (एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) पर प्रशिक्षणसुदा कर्मचारी लगाए गए है । पुलिस मौका पर जल्द पहुचेंगी तो आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करेगा । ईआरवी गाडी नंबर HR-99-0158  पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने बहुत अच्छा कार्य किया है इसलिए इएसाई विजय सिहँ न•110 दादरी, सिपाही प्रवीण न• 829 दादरी,सिपाही विजेन्द्र न• 559 दादरी को सम्मानित किया जाएगा।


उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र