ग्राम मढ़ावन में100%वैक्सीनेशन का काम पूरा हो गया
ग्राम मढ़ावन में100%वैक्सीनेशन का काम पूरा हो गया इस अवसर पर कार्यकर्ता बीजेपी के राजेंद्र गोस्वामीगांव के भीम सिंह तोमरस्वास्थ्य विभाग का स्टाफउन्होंने दृढ़ संकल्प किया कि हमारे गांव में वैक्सीन से कोई व्यक्ति छूटे नहींमोदी जी के इस महाकुंभ मेले मेंजो पूर्ण रूप सेआओ टी लगाने जैसा काम थाबहुत सारे लोगों में अफवाह फैली हुई थीगोस्वामी राजेंद्र पुरी गोस्वामीऔर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर और संगठन के लोगों ने मिलकर ही अफवाहको दूर कियाआज ग्राम मढ़ावनमें वैक्सीन का चार चरणों में पूरा कामकिया गयाराजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट