कैन्टर गाडी छीनने के मामले में 1 और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कैन्टर गाडी छीनने के मामले में 1 और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


चरखी दादरी- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि देशऱाज पुत्र भानाराम वासी गुड़ाना ने थाना झोझु कलाँ में एक शिकायत दर्ज करवाई । जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 4 अगस्त की रात को गाडी कैन्टर न• HR-55V-9370 व मेरे साथी सतीश की गाडी न• HR-38X-8292 को आदमपुर डाढी के पीछे साईड में लगाकर सो रहे थे। जो इतनी देर में एक गाडी बलेरो कैम्पर में 3-4 व्यक्ति आये जो गाडी कैन्टर न• HR-55V-9370 के चालक के साथ मारपीट करके गाडी कैन्ट्रर व मोबाईल फोन छीन कर महेन्द्रगढ की तरफ लेकर भाग गए। मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना झोझु कलाँ पुलिस की टीम ने गाडी कैन्टर छीनने के मामले में 1 और आरोपी को महेन्द्रगढ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र महेन्द्र सिहँ वासी बादल जिला चरखी दादरी के रुप में हुई है । पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रदीप से छीना गया मोबाईल फोन बरामद किया गया है। इस मामले में इआरवी (एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) टीम द्वारा आरोपी रविन्द्र उर्फ रविन्द्र चौहान पुत्र नरेन्द्र वासी सैनीपुरा मौहल्ला जिला महेन्द्रगढ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और आरोपी रविन्द्र से छिनी गई गाडी कैन्टर न0 HR-55V-9370 को बरामद किया गया था। 4 अगस्त को पुलिस टीम द्वारा आरोपी रविन्द्र को माननीय अदालत में पेश करके 1 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया । 
अभियोग में गहनता से जांच जारी है।

उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा