दिव्यांग जनों को विवाह प्रोत्साहन के लिए मिली 1 लाख रुपए कि सहायता,, बलरामपुर जिला पंचायत CEO तूलिका प्रजापति ने बढ़ाया हौंसला
दिव्यांग जनों को विवाह प्रोत्साहन के लिए मिली 1 लाख रुपए कि सहायता,, बलरामपुर जिला पंचायत CEO तूलिका प्रजापति ने बढ़ाया हौंसला

*बलरामपुर रामानुजगंज:-*  दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत विवाहित जोड़ों में एकल दिव्यांग होने पर 50 हजार एवं दोनों के दिव्यांग होने पर 01 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा देने का प्रावधान है। दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत जनपद पंचायत वाड्रफनगर ग्राम बेलसर के तीन दिव्यांगजन श्री इंद्रसेन गोस्वामी, श्री श्यामसुन्दर पण्डो एवं गोविन्द राम पण्डो को 50-50 हजार की राशि स्वीकृत पश्चात् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति द्वारा प्रदान किया गया।

*रामानुजगंज से सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*