हुंडई कार वेरना जूम से कर रहे थे आरोपी अवैध परिवहन
कन्नौद । पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह के निर्देश में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिव मूरत यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय करने वालों की धरपकड़ के दौरान कन्नौद आष्टा मार्ग साईं मंदिर चौराहे के पास लाल रंग की कार हुंडई वेरना को रोक कर चेकिंग की गई तो कार की डिक्की में अवैध शराब की 33 पेटी 297 लीटर अवैध देसी मदिरा मसाला शराब रखी पाई गई कार सवार से लाने ले जाने का वेध लाइसेंस मांगा गया तो जानकारी नहीं बता पाया आरोपी सूरज दास पिता धीरज दास मानिकपुरी भोपाल अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया
कन्नौद ।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट