बराड़ा, 9 अगस्त(जयबीर राणा थंबड़)
गत लगभग एक पखवाड़े से नपा प्रशासन द्वारा नगर आयुक्त धीरेंद्र खटगड़ा के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रीकरण संबंधी अभियान के अंतर्गत नपा प्रशासन ने 1 दिन में लगभग 15 लाख रुपए की राशि की उगाही का एक नया रिकॉर्ड बनाया है । नपा सचिव जतिंदर शर्मा ने बताया कि नपा क्षेत्र में 15605 संपदा इकाइयां स्थित हैं जिनसे प्रतिवर्ष लाखों रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया जाता है, जिसका कस्बा के विकास में अहम योगदान रहता है। सभी संपदा मालिकों को देय प्रॉपर्टी टैक्स तय समय सीमा में जमा करवाने संबंधी नोटिस जारी किया गया था, अन्यथा प्रशासन द्वारा सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सूचना पाकर काफी लोग अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने नपा कार्यालय पहुंच रहे हैं। सचिव ने रिकॉर्ड प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए जनता के सहयोग तथा कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को श्रेय देते हुए शेष सभी करदाताओं को शीघ्र देय प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का आह्वान किया है।