सतना। MP के सभी थानों में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम होगा लागू बैठक में सभी थानों में नया सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम स्थापित करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश में अभी 859 थानों में सीसीटीवी सिस्टम है। 258 नए थानों, पांच सौ पुलिस चौकियों और 42 महिला थानों में नया सिस्टम स्थापित किया जाएगा। जिला स्तर पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कंट्रोल सिस्टम स्थापित करने के लिए 66 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट की सेवा आदि के लिए 28 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया