मैंने थराली को जिंला बनाने मांग की पूर्व विधायक डॉ जीत राम थराली विधानसभा।
हां मैंने थराली को जिंला बनाने मांग की पूर्व विधायक डॉ जीत राम थराली विधानसभा। रिपोर्ट केशर सिंह नेगी जहाँ थराली विधानसभा मे घमाशान मचा हुआ है वही आरोप प्रत्यारोप जारी है थराली विधायक द्वारा पूर्व विधायक डॉ जीत राम पर महिलाओ के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ जीत राम को महिलाओ से माफी मागनी चाहिए और एक अख़बार की कटिंग आज कल सोसीयल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा जिसमे लिखा डॉ ने थराली को जिला बनाने की माँग की और कहा अगर जिला नहीं बना तो मे स्तीफा दे दूंगा मगर जीत राम ने जनता को धोखा दिया वही आज फिर जीत राम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा मेने जरूर जिला बनाने की पहल की थी मग़र भाजपा की चाल बाजी के कारण ये काम अधर मे रहा गया मेने क्या गलत सोचा मेरी सोच बड़ी थी अगर मे जिला नहीं बना पाया तो आपने भी तीन वर्षो मे क्यों नहीं बनाया आप की भी तो डबल इंजीन की सरकार थी मे अपने दो चार बड़े काम बता देता हूँ आप भी बताये मेने सबसे पहले कुलसारी पोलीटेक्नीक बनाया थराली नगर पंचायत,धारी मे विधुत सब स्टेशन, ग्वालदम के लिए पेयजल पम्पिंग योजना, घाट तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा, राजकीय महाविद्यालय के एम ए मे अर्थशास्त्र बिषय की सस्तुती, देबाल तहसील कई सड़के कई विद्यालयो को उच्चीकरण, कई विद्यालयो को वित्त पोषित किया, तथा दर्जनों मोटर सड़को को बनाया है आप ने नारायण बगड़ डिग्री कॉलेज के अलावा क्या किया, आप हमारी सरकार की बनाई तहसीलों मे एक तहसील दार तक नहीं बिठा पाए आपकी सरकार ने एक पटवारी चौकी तक नहीं बनाई उन्होंने कहा अगर 2022 मे हमारी सरकार बनती तो हम अवश्य थराली को जिला बनाएंगे उन्होंने कहा हमारी सरकार ने जो पॉलिटेक्नीक बनाया क्या आप वहा पर अन्य कोई ट्रेड लाये अगर लाये तो सार्वजनीक करे और उन्होंने कहा विधायक जी ने अपने 3 वर्षो के कार्यकाल मे कुछ किया होता तो ऐसी अनर्गल बातें नहीं करती वे केवल और केवल जनता का ध्यान भटका रही है उन्होंने कहा आज वेरोजगारी चरम पर है महगाई मे आम जनता की कमर तोड़ दी है भाजपा केवल अहकार मे मश्त है।