बराड़ा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी - रिचा पाहवा
बराड़ा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी - रिचा पाहवा
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। बराड़ा के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और हरियाणा सरकार विकास के हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। यह शब्द बराड़ा नगरपालिका चेयरपर्सन रिचा पाहवा ने बराड़ा के वार्ड नंबर 13 में गली के निर्माण का उद्घाटन करते हुए कहे। इस अवसर पर बराड़ा के समूचित विकास के लिए विधिवत रूप से प्रार्थना कर कार्य का शुभारंभ किया गया। यह गली का निर्माण आनंदपुर कुटिया से लेकर गुरचरण सिंह के मकान से होते हुए संजय जैन के निवास तक किया जाएगा।
युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी हन्नी पाहवा ने बताया कि नगरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए नगरपालिका वचनबद्ध है और नगरपालिका चेयरपर्सन रिचा पाहवा बराड़ा के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही हैं। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह बड़े खुशी की बात है कि नगरपालिका की कमान युवा शक्ति के हाथों में है। उन्होंने चेयर पर्सन रिचा पाहवा व सभी नगर पार्षदों से आह्वान करते हुए कहा कि वह बराड़ा के विकास और सौंदर्य करण के लिए जितना हो सके हर संभव प्रयास करें ताकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा बराड़ा को जो नगर पालिका का दर्जा दिया गया है उससे सभी नागरिक लाभान्वित हो। इस अवसर पर चेयरपर्सन रिचा पाहवा, समाजसेवी हनी पाहवा, विनय घेरा, मोनू, युग, नरेश पाहवा,। के.के. पाहवा, लीलू राम, गुलाब सिंह, बंटी आदि उपस्थित रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र